जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Audi की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। साल की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए कैसी रही है। इस दौरान कुल कितनी यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। भारत में ऑडी की ओर से किस तरह की कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। आइए जानते हैं।

देश में सामान्‍य कारों की तरह ही लग्‍जरी सेगमेंट के वाहनों को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Audi भी कई सेगमेंट में अपनी कारों को ऑफर करती है। साल की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए बिक्री के मामले में कैसी रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कैसी रही बिक्री

ऑडी इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है कि साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1431 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जनवरी से मार्च 2024 की पहली तिमाही के मुकाबले बीती तिमाही में 37 फीसदी ज्‍यादा वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने छह फीसदी ज्‍यादा वाहनों की बिक्री की थी।

अधिकारियों ने कही यह बात

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ने कहा कि हालांकि 2024 की दूसरी तिमाही में आपूर्ति की स्थिति 2024 की पहली तिमाही की तुलना में बेहतर हुई है। फिर भी इसने हमारे बिक्री प्रदर्शन पर एक सीमित कारक की भूमिका निभाई। हमें विश्वास है कि इस वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान हमारी आपूर्ति सामान्य हो जाएगी, और हम ग्राहकों की मांग को बेहतर ढंग से पूरा करने में सक्षम होंगे। इस बात पर ज़ोर देना ज़रूरी है कि हमारे उत्पादों की बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है।