कोटा के सकतपुरा इलाके में शिवरात्रि के दिन निकाली जा रही कलश यात्रा में करंट फैलने के झुलसे बच्चों में से एक और बच्चे की मौत हो गई। 10 साल का समीर नायक पिछले 7 दिन से जयपुर SMS हॉस्पिटल में भर्ती था। देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर सूजन आ गई थी। उसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया था। कलश यात्रा करंट हादसे में झुलसे बच्चों में से 5 की पहले ही मौत हो चुकी मार्च के महीने में सकतपुरा काली बस्ती में शिवरात्रि के दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। कलश यात्रा में बच्चों के हाथों में स्टील के पाइप थे, जिनमें झंडे लगे हुए थे। स्टील के पाइप हाईटेंशन लाइन के टच होने से करंट फैल गया। हादसे में 18 बच्चे घायल हुए थे। हादसे के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आयोजक बाबूलाल, बद्रीलाल और गोपाल के खिलाफ लापरवाही बरतते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने, बिना परमिशन आयोजन करने का मामला दर्ज किया गया था।