1 जुलाई से देश में नए क्रिमिनल लॉ लागू हो गए हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद लोगों को ऑनलाइन एफआईआर करने की सुविधा मिली है। अब घटनाओं की रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक संचार के जरिये भी की जा सकती है। ऑनलाइन पुलिस शिकायत या एफआईआर जिसे फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहा जाता है। E-FIR करने का ऑनलाइन प्रोसेस क्या है।
जुलाई से देश में नए क्रिमिनल लॉ लागू हो गए हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद लोगों को ऑनलाइन एफआईआर करने की सुविधा मिली है। अब घटनाओं की रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक संचार के जरिये भी की जा सकती है। ऑनलाइन पुलिस शिकायत या एफआईआर जिसे फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहा जाता है। जब भी किसी के साथ कोई घटना होती है तो उसका पहला काम होता है कि वह पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाए।
लेकिन, कुछ लोग होते हैं जो पुलिस थाने जाने में असहज महसूस करते हैं। ऐसे में यहां बता रहे हैं कि ऑनलाइन E-FIR दर्ज करवाने के लिए क्या प्रोसेस है। यहां कई राज्यों में ई-एफआईआर दर्ज करवाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।