कोटा. जिले के मुकंदरा हिल टाइगर रिजर्व के दरा स्टेशन पर रेलवे सिंग्नल विभाग के एसआई लालचंद की क्वाटर के बाथरूम में एक कोबरा सांप घुसने से हड़कम्प मच गया। कोबरा की फुफकार सुन मौके पर लोगो भी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगो मे 5 फिट लंबे गुस्साए कोबरा को देख दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान लोगो ने कोबरा को भगाने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे। ऐसे में ईएसएम अनिल शर्मा ने वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी स्नेक केचर ललित बौरासी मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद बोरासी ने करीब साढ़े 5 फिट लंबे गुस्साए कोबरा सांप को शांत किया और 1 घण्टे की मशक्कत कर रेलवे क्वाटर के बाथरूम की खिड़की पर फन फैलाकर बैठे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और मुकंदरा हिल टाइगर रिजर्व के जंगल मे सुरक्षित रिलीज कर दिया।