देवनारायण योजना में गोबर गैस प्लांट के टेंडर निकाले
कोटा | देवनारायण योजना में मार्च से बंद पड़े गोबर गैस प्लांट को चलाने के लिए केडीए ने 685 लाख के टेंडर जारी किए हैं। टेंडर की टेक्निकल बिड 8 जुलाई को खोली - जाएगी। करीब दो महीने में प्रक्रिया पूरी होनी है।
पशुपालकों के लिए बनाई घ 5, देवनारायण योजना थी। जिसमें शहर में रहने वाले पशुपालकों को शिफ्ट करना है। वहां करीब 30 करोड़ रुपए न से 5 एकड़ जमीन पर बना गोबर गैस प्लांट पूरी क्षमता से कभी नहीं चल पाया। न पशुपालकों के यहां से गोबर य उठा और न उन्हें अतिरिक्त आय हुई। दो साल प्लांट किसी तरह चला, लेकिन मार्च से ठेकेदार ने इसे बंद ही कर दिया। केडीए की एक्सईएन ब ज्योति शर्मा ने बताया कि अब प्लांट ले ते के लिए 685 लाख के टेंडर निकाले के हैं। संभावना है कि प्लांट जल्द शुरू हो जाएगा