भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में किसानों के कल्याण का जो वायदा किया था उसे एमएसपी में बढ़ोतरी करके उसके साकार करने का कार्य किया है। देश में किसानों के कल्याण के गरीब, युवा, अन्नदाता, और नारी शक्ति के कल्याण और सशक्तिकरण की गारंटी ही मोदी की गारंटी है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ज्ञात रहे कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानो के हित में मोदी सरकार ने 14 खरीफ फसलों पर 2024-25 के लिए एमएसपी के दामों की घोषणा की।

चुघ ने कहा कि कपास पर 501 रुपए, धान पर 117 रुपए , ज्वार 191 बाजरा 125 रुपए , उड़द 450, तुवर 550, सूरज मुखी 520, तिल 632, रागी 444 रुपए आदि की बढ़ोतरी की गई। कपास की MSP 7121 रुपये की गई है. इसमें 501 रुपये बढ़ाया गया है. 2013-14 में कपास की MSP 3700 रुपये थी. इसी तरह रागी की MSP 4290 रुपये, मक्के की MSP 2225 रुपये, मूंग की 8682 रुपये की गई है. तूर दाल की MSP 7550 रुपये की गई है. उरद दाल की नई MSP 7400 और मूंगफली के तेल की MSP 6783 रुपये की गई है. सरकार ने इसके साथ ही दो लाख गोदाम बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है.

चुग ने कहा कि इस फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पिछले सीजन की तुलना में 35,000 करोड़ रुपये अधिक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणापत्र में वादा किया है कि किसानों को निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मजबूत किया जाएगा। इसकी किस्त भी दो दिन पहले वाराणसी से प्रधान मंत्री ने जारी की है जिससे राशि सीधे किसानो के बैंक खाते में गई है।