टीचर ने शिक्षा मंत्री को अपनी परेशानी बताई इससे पहले, जालोर के सर्किट हाउस में दिलावर ने जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान कुछ प्रार्थी भी आए हुए थे। इन्हीं में बागोड़ा थाना इलाके के सेवड़ी गांव निवासी दृष्टिहीन टीचर मंशाराम देवासी भी ट्रांसफर की एप्लिकेशन लेकर शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे।
मंशाराम वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शरणार्थियों की डांडी, धनसा, पंचायत समिति, भीनमाल में ग्रेड थर्ड टीचर हैं। मंशाराम ने शिक्षा मंत्री को बताया कि उन्हें दूरी के कारण अपने घर से स्कूल जाने में परेशानी होती है।
मंत्री ने मंशाराम से सब्जेक्ट पूछा तो उन्होंने बताया कि हिस्ट्री (इतिहास) से बीएसटीसी किया है। इस पर शिक्षा मंत्री ने मजाक में मंशाराम से अकबर के नाना का नाम पूछ लिया। टीचर मंशाराम असहज होते, इससे पहले ही शिक्षा मंत्री हंस पड़े। वहां मौजूद बाकी लोग और टीचर भी हंस पड़े।
टीचर ने सेवड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामानाड़ी (सेवड़ी पंचायत समिति) में ट्रांसफर की मांग की थी। शिक्षा मंत्री ने उन्हें इसी गांव में ट्रांसफर आदेश की कॉपी दे दी। दें कि अकबर के नाना और हुमायूं के ससुर का नाम शेख अली अकबर जामी था। नाना के मिडिल नेम से ही अकबर लिया गया था।