गुजरात के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। नतीजतन गुजरात के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों में ऑरेंज और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट दिया है। आज भी पूरे राज्य में आंधी-तूफान की आशंका है।

राजकोट में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। कल सूरत समेत दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। शनिवार सुबह 6 बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में राज्य के 159 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा साढ़े चार इंच बारिश नवसारी में हुई है। मेहसाणा में कई जगह तेज बारिश की वजह से पेड़ गिरने की खबर सामने आई हैं।