राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश मीणा से अगर कोई उनका फ़ोन नंबर भी ले लें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने टोंक में कहा कि आपने ऐसे नेता को सांसद चुन लिया है जो कभी जनता के बीच आयेगा नहीं. आप लोगों ने जौनपुरिया जी को हरा दिया. किसान सम्मान निधि राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश है जहां किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई और राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने किसान सम्मान निधि योजना में 2 हजार रुपये बढ़ा कर दिए. किरोड़ी ने कहा कि किसानों को ऐसा बजट मिलेगा कि पूरे राजस्थान के किसानों के चेहरे पर खुशी का जाएगी. पहले टोंक के किसान आंदोलन करते थे अब 13 जिलो के हर बांध में पानी पंहुचाने का काम हमारी सरकार करेगी. बिजली ,पानी और किसान के लिए सब अच्छा होगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज टोंक में  राजस्थान के किसानों के लिये मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया और प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की. इतनी बड़ी राशि एक साथ ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है