कोटा. कनवास क्षेत्र में शनिवार शाम सात बजे करीब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र के कानपुरा गांव की एक महिला की एक आंख में चोट आई है। उसे दिखाई देना बंद हो गया तथा एक श्वान की मौत हो गई। महिला को परिजन रात साढ़े आठ बजे करीब कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर री छुट्टी दे दी गई। परी बाई पत्नी विजय सिंह (50) शनिवार शाम साढ़े 6 बजे करीब तेज हवा, गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। उस समय महिला परिवार के साथ खेत पर कार्य कर रही थीं। जैसे ही बारिश होने लगी परिवार के लोग खेत पर बने रही 'टापरी में अंदर बैठ गए और महिला खेत की मेड पर रखे फावड़े को लेने चली गई। महिला के साथ ही श्वान भी पीछे पीछे चला गया। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से श्वान की मौके पर ही मौत हो गई और महिला की एक आंख में चोट आई और दिखाई देना बंद हो गया। महिला के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धूलेट लेकर आए। जहां से उसे कनवास रैफर कर दिया। बाद में उसे कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. लाल सिंह मीणा, कंपाउंडर मनोज जांगिड़ ने प्राथमिक उपचार कर महिला को छुट्टी दे दी।