बूंदी। कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला के पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं एवं बिरला समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। लगातार बूंदी जिले के भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि ओम बिरला को बधाई देने दिल्ली पहुंच रहे हैं। शनिवार को पूर्व विधायक अशोक डोगरा एवं तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ने दिल्ली पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके स्वर्णिम कार्यकाल की मंगल कामना की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व विधायक अशोक डोगरा व प्रधान राजेश रायपुरिया से स्थानीय संगठनात्मक हालातो की जानकारी ली। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष के आगामी 6 जुलाई को बूंदी एवं तालेड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। प्रधान रायपुरिया ने कहा की क्षेत्रीय सांसद ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने से क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि बिरला की इस उपलब्धि से कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान के कार्यकर्ता व आमजन गौरवान्वित हुए हैं। प्रधान रायपुरिया ने विश्वास जताया कि लोकसभा अध्यक्ष के आगामी कार्यकाल में कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के गत कार्यकाल में क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कार्य हुए हैं और जो कार्य रह गए हैं उन्हें इस कार्यकाल में तेज गति से पूरा किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी।