मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार  उत्सव कार्यक्रम में एक क्लिक से पूरे प्रदेश के 15 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न विभागों में कार्य करने के नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम का जिला स्तरीय समारोह नयापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कोटा जिले से 1 नवनियुक्ति महिला कार्मिक रंजना सीधे संवाद हेतु चयन किया गया, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रंजना, डेन्टल तकनीशियन, एमबीएस चिकित्सालय कोटा से सीधा संवाद किया। महिला कार्मिक को राज्य सरकार की कार्मिक बनने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी। महिला कार्मिक ने भी नौकरी मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। महिला कार्मिक ने मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठाभाव एवं समर्पण सें करेंगी। महिला कार्मिक ने कहा कि आने वाले समय में हर पात्र नागरिक को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ एवं चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए सकारात्मक प्रयास करेंगी। कार्यक्रम की शुरूआम में बालिका द्वारा अतिथियों एवं आशार्थियों का तिलक लगाकर आत्मिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। रोजगार विभाग द्वारा नवनियुक्ति कार्मिको को मुख्यमंत्री के बधाई संदेश के साथ वेलकम किट प्रदान किये गये।
             जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों को बधाई दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। नवनियुक्त कार्मिक अपने दायित्वों का निष्ठा एवं समर्पण भाव से निर्वहन करें। उन्होने कहा कि नवनियुक्त कार्मिक आने वाले समय में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिक को पहुँचाने में अपनी महती भूमिका निभाऐं।
ऊर्जा राज्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
सिआम ऑडिटोरियम में आयोजित किये गये जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने शिक्षा विभाग के प्रियंका, पूजा महावर, भवानी सिंह मीणा, नरेन्द्र मीणा, रविन्द्र गोचर, पूजा अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर राकेश जैन, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सहायक कलक्टर सपना कुमारी, सीएमएचओं डॉ. जगदीश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के.के.शर्मा, उप निदेशक रोजगार मनोज कुमार पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित थे। सिआम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में करीब 393 नवनियुक्ति कार्मिक उपस्थित रहे।