केंद्र और राज्य सरकार के बजट जुलाई में जारी होंगे। इसका सीधा असर आमजन के रोजगार, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, महंगाई और अन्य से जुड़ा है। पिछले साल के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के छह महीने में महंगाई 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। लोगों को कई क्षेत्रों में सरकार से बेहतर उमीदें हैं। बजट को लेकर पत्रिका ने रायशुमारी की तो यह नतीजे सामने आए। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे बड़े मुद्दे हैं। 55 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में पीएचसी-सीएचसी में सीमित स्टाफ, ऑपरेशन और अन्य संसाधन कम हैं। 45 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों के लोगों को उच्च, तकनीकी, चिकित्सा शिक्षा के लिए दूरस्थ इलाकों में जाना पड़ता है। रायशुमारी में 55.5 प्रतिशत महिलाओं ने सुरक्षा में बढ़ोतरी को जरूरी बताया है। नए पुलिस थानों-चौकियों के गठन, आपराधिक छवि के तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जरूरत बताई।