शहर के रामपुरा थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी मोहन टॉकीज के सामने आज सुबह फुटपाथ पर सो रहे तीन जनों के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ने पर एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य मामूली घायल हो गए रामपुरा कोतवाली के हेड कांस्टेबल ने बताया कि राणा मराठा पुत्र प्रकाश अपने पुत्र वह भाई के लड़के के साथ फुटपाथ पर सो रहा था की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल उन पर चढ़ गई। जिसमें राणा मराठा की मौत हो गई जबकि उसके पुत्र व एक अन्य को मामूली चोटे आई हैं। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।