कोटा. सांगोद थाना पुलिस ने पिछले दीन हुए एक दर्दनाक हत्याकांड के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 नामजद आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुराने ज़मीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना के बाद हत्या के 9 नामजद आरोपियों में से प्रेमचंद, नरोत्तम, ग्यारसी राम और महेंद्र कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है। कोटा ग्रामीण SP करन शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और सांगोद DSP नरेन्द्र नागर ने मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास कर रही है।