नवयुवको ने बरसती बारिश में भी आकर के किया रक्तदान
राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के प्राचार्य डॉ. बृजकिशोर शर्मा की पूज्य माता जी स्व. श्रीमती दुर्गा देवी की 12 वी पुण्यतिथि 5 जुलाई 2024 को राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें रक्तदान शिविर की शुरुआत स्व.श्रीमती दुर्गा देवी की तस्वीर पर प्राचार्य डॉ बृज किशोर शर्मा, प्रोफेसर रघुराज परिहार, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद मीणा, प्रोफेसर दिलीप कुमार, अमन सेन, विशाल वर्मा,रामदत्त मीणा,प्रोफेसर मुकेश मीणा, प्रोफेसर गिर्राज मीणा, नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा आदि अतिथि गणों व रक्तवीरो ने पुष्प अर्पित करके रक्तदान शिविर को शुरू किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के प्राचार्य डॉ बृज किशोर शर्मा ने 38 वीं बार रक्तदान करके रक्तदान शिविर की शुरुआत की।
कैंप ऑर्गेनाइजर प्राचार्य डॉ. बृजकिशोर शर्मा व नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा कैम्प ऑर्गेनाइजर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुछ नवयुवकों व महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया।
प्राचार्य डॉ. बृज किशोर शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में ये पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 51 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
प्राचार्य डॉ. बृज किशोर शर्मा ने महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, मेडिकल टीम व सहयोग करने वाले समस्त विद्यार्थियों व रक्तवीरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*इन्होंने किया रक्तदान*
प्राचार्य डॉ. ब्रजकिशोर शर्मा, नितिन मालव, अनिल मीणा सिंती, अभिषेक, विनोद कुमार प्रजापत, दिनेश कुमार मीणा, संदीप सुमन, लविश गुर्जर, गंगाराम मीणा, नावेद अख्तर, आशा योगी, राकेश कुमार पंच, साहिल गौरी, प्रमोद दाधीच, ओमप्रकाश शर्मा, अनिता जोशी, सज्जन सिंह, गुणवंत गुर्जर, प्रियांशु, महावीर, रामवतार, अरविन्द कुमार जैन, अंकित, मुरारीलाल गुर्जर, विशाल मीणा, मोहित मीणा, महावीर, ओमप्रकाश मीणा, संदीप मेघवाल, रवि लोधा, मुकेश, सत्यप्रकाश, ऋषिराज सिंह, निर्मल कुमार, मेघा गुप्ता, जितेंद्र, मनीष कुमार शर्मा, राकेश नायक, आलोक गोपाल, चिराग, अब्दुल वहाब, विशाल नागर, डॉक्टर दिलीप राठौर, मनीष कुमार, मुकेश मीणा, तरुण श्रृंगी, रामदत्त मीणा, अरशद नूर, धर्मराज गुर्जर, अमन सेन, विशाल वर्मा सहित आदि रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
*एक वर्ष में तीन से चार बार करना चाहिए रक्तदान*
प्राचार्य डॉ बृजकिशोर शर्मा व राम लक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि प्रत्येक नौजवान को हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए जिससे ब्लड बैंकों में हो रही ब्लड की कमी को नव युवकों द्वारा दूर किया जा सकता है क्योंकि रक्त एक ऐसी प्रक्रिया है जो कि मानव शरीर के अंदर से ही निकाला जा सकता है इसको बनाया नहीं जा सकता इसलिए 18 से 60 वर्ष के सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए।
*रक्तदान शिविर में इन्होंने किया रक्त संग्रह*
बूंदी ब्लड बैंक की टीम डॉक्टर गजेंद्र व्यास, टेक्निकल सुपरवाइजर पूर्णानंद चित्तौड़ा, कैलाश वर्मा नर्सिंग ऑफिसर, अजय सुमन लैब टेक्नीशियन, अमित गौतम लैब टेक्नीशियन, अविनाश शर्मा प्रयोगशाला सहायक, किरण सुमन काउंसलर, शंभू दयाल वार्ड बॉय, वाहन चालक कन्हैयालाल मीणा ने रक्त संग्रह में सहयोग किया।