रिलायंस जियो और एयरटेल भारती ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। दोनों ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है। इसके बाद रिचार्ज कीमतें पहले से काफी ज्यादा हो गई हैं। कुछ ऐसे भी प्लान हैं जिनमें अब यूजर्स को 5G अनलिमिटेड डेटा लाभ नहीं मिलेगा। टैरिफ में बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होने वाली है।

हाल ही में रिलायंस जियो और एयरटेल भारती ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। दोनों ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है। इसके बाद रिचार्ज कीमतें पहले से काफी ज्यादा हो गई हैं।

कुछ ऐसे भी प्लान हैं जिनमें अब यूजर्स को 5G अनलिमिटेड डेटा लाभ नहीं मिलेगा। टैरिफ में बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होने वाली है। टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब ICRA ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

टेलीकॉम इंडस्ट्री को होगा लाभ

आईसीआरए ने शुक्रवार को कहा कि दूरसंचार कंपनियों की तरफ से जारी किए नए टैरिफ प्लान इंडस्ट्री को कई तरह से लाभ पहुंचाएंगे। कीमतों में हुई बढ़ोतरी से टेलीकॉम इंडस्ट्री को लगभग 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन लाभ मिल सकता है। यानी, इस पैसे की मदद से उन्हें अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का मौका मिलेगा।

टैरिफ में हुई वृद्धि

आईसीआरए के उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट रेटिंग के सेक्टर प्रमुख अंकित जैन ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा लिए गए इस फैसले से इन्हें अपने नेटवर्क को विस्तार करने और डीलीवरेजिंग करने के लिए पर्याप्त ऑप्शन मिलेंगे। इन्होंने कहा इससे (प्रति यूजर औसत राजस्व) एआरपीयू स्तरों में तेजी आएगी। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में उद्योग के राजस्व में 12-14 प्रतिशत की वृद्धि होगी।