कोटा. कनवास कस्बे में बिजली कटौती एवं ट्रिपिंग से लोग खासे परेशान हैं। एक सप्ताह से तेज उमस रहने तथा उस पर बार बार बिजली ट्रिपिंग होने से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में दिनभर में दर्जनों बार बिजली की आंख मिचौली होती रहती है। बिजली आने के आधा घंटे बाद ही फिर गुल हो जाती है जो करीब आधे-एक घंटे बाद बहाल होती है। बहुत सी बार विद्युत विभाग द्वारा लाइनों की देखरेख एवं मरम्मत कार्य करने हेतु कई घंटे विद्युत सप्लाई बंद रखी जाती है। समय पूरा होने के बाद भी एक से डेढ़ घंटे बाद सप्लाई सुचारू करते है।