कोटा. आदिवासी युवा शक्ति कोटा के तत्वावधान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विवादित बयान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष पवन मीणा लुहावद पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में, सैकड़ों युवाओं ने घटोत्कच चौराहे पर इकट्ठा होकर मोटर बाइक से नारेबाजी करते हुए मदन दिलावर के आवास की ओर मार्च किया। पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पवन मीणा उपमहापौर की समझाइश पर सभी दिलावर के कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए सहमत हुए। आदिवासी युवाओं ने शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध करते हुए अपने ब्लड के सैंपल दिए और मांग की कि उनका डीएनए टेस्ट कराया जाए। युवाओं का कहना है कि वे अपने पूर्वजों की अस्मिता और सम्मान की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन मीणा लुहावद पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने कहा, "हम आदिवासी युवाओं के खून के सैंपल देकर शिक्षा मंत्री को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें हमारी पहचान पर गर्व है और हम इसे साबित करने के लिए तैयार हैं। अगर मंत्री महोदय को हमारी पहचान पर शक है, तो वे डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं। मौके पर बुलाए गए मेडिकल टीम ने ब्लड सैंपल लिए, जो शिक्षा मंत्री दिलावर के निजी सचिव को सौंपे गए। इस विरोध प्रदर्शन में पवन मीणा पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष, अशोक मीणा, सोनू मीणा रामपुरिया, अविनाश बैरवा, हरिओम मीणा, राहुल मीणा, सुमित मीणा, दीपक मीणा, अजय, रोहित मेघवाल, ज्ञानी मीणा, सोनू मीणा जुबली अध्यक्ष, मुरली मीणा, रामस्वरूप मीणा, अभिषेक मीणा, हरिशंकर मीणा, दीपक मीणा, सोनू भोरा अनिल पंकज छात्र नेता गोलू मेघवाल समेत सैकड़ों छात्र और युवा साथी उपस्थित रहे। उपमहापौर पवन मीणा ने चेतावनी दी कि अगर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन ने आदिवासी समाज के प्रति शिक्षा मंत्री के विवादित बयान के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया है।