Maruti Suzuki की ओर से 9 मई 2024 को अपडेटेड Swift लॉन्च की जाएगी। हाल ही में 2024 स्विफ्ट से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ था जिससे नई हैचबैक के बारे में कई बातें सामने आई थीं। फीचर्स के मामले में नई स्विफ्ट अपनी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आएगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki की ओर से 9 मई 2024 को अपडेटेड Swift लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले ही 2024 Maruti Suzuki Swift डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है औ इसकी पहली झलक सामने आई है। इच्छुक ग्राहक इसे 1 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर प्री-बुक कर सकते हैं।
डीलरशिप पर मौजूद हैचबैक व्हाइट कलर की है। हालांकि, ये कई कलर ऑप्शन में आने वाली है। इसके इंडिया स्पेक मॉडल में अब फॉग लैंप जोड़े गए हैं, जो एलईडी यूनिट हैं। इसके अलावा ये हैच अलॉय व्हील के नए सेट में दिखी।
हाल ही में 2024 स्विफ्ट से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ था, जिससे नई हैचबैक के बारे में कई बातें सामने आई थीं। लीक हुए दस्तावेज में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी 2024 स्विफ्ट को नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट होगी, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगी।
ये इंजन 80 bhp की अधिकतम पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इंजन 25.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का वादा करता है। पुराने वर्जन की तुलना में नई स्विफ्ट का पावर आउटपुट कम हो गया है लेकिन यह बेहतर माइलेज देगी।