संभागीय आयुक्त कोटा उर्मिला राजोरिया ने गुरुवार रात को बूंदी उपखंड के रामगंजबालाजी गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। संभागीय आयुक्त ने चापरस गांव में घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने के प्रकरणों के लिए विद्युत विभाग के एसई को तुरंत निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया रामगंज बालाजी गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में भाग लिया। ग्रामीणों के द्वारा आयुक्त के समक्ष बिजली कनेक्शन जारी करने, रास्ते संबंधी प्रकरण, ट्रांसफॉर्मर, पेयजल सप्लाई, सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटवाने, छात्रवृत्ति, पेंशन, सड़क दुरुस्त करवाने, नालियों कि साफ़ सफाई, पालनहार योजना, आवासीय पट्टे सहित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति देने के लिए परिवाद दिया गए। रात्रि चौपाल में कुल 28 परिवाद प्राप्त हुए जिस पर उन्होंने संबधित अधिकारियों को तुरन्त निस्तारण के निर्देश दिए।