जिला निष्पादन समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टेªट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यालय में संचालित वाचनालयों में संस्कार निर्माण आधारित पुस्तकों की उपलब्धता हो, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने समस्त पीईईओ को अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर अनामांकित बालक-बालिकाओं का चिन्हीकरण कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम से वंचितों को विद्यालयों में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समन्वय बनाकर स्कूल से वंचित बालकों को जोडा जाए।