बूंदी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में जिले में 11 से 25 जून तक खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गई। 

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

 अभियान के दौरान जिला प्रशासन, खनिज, पुलिस, वन, परिवहन विभाग की संयुक्त टीम जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के लिए प्रयुक्त वाहन और परिवहन के काम में लिए जा रहे वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया। साथ ही इस अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

 अभियान के दौरान अवैध खनन व परिवहन में प्रयुक्त बजरी खनिज तथा बजरी सहित सभी खनिज का परिवहन करने के उपयोग में लिए जा रहे 44 वाहन जब्त किए गए। इनमें 19 ट्रैक्टर, 3 जेसीबी, 22 अन्य वाहन शामिल हैं।

16 एफआईआर दर्ज 

 अभियान के तहत अवैध खनन, परिवहन व स्टॉक करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों में दर्ज 34 प्रकरणों में 16 में एफआईआर दर्ज करवाई गई। माईनिंग व पुलिस ने 23 एवं वन विभाग द्वारा 11 मामले थानों में दर्ज करवाए गए थे।    

2870.04 टन अवैध खनिज जब्त, 126.65 लाख का जुर्माना 

 अभियान के अन्तर्गत संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 2870.04 टन अवैध खनिज जब्त किया गया। साथ ही 126.65 लाख का जुर्माना लगाकर 21.93 लाख की राशि वसूली गई। 

 इसी तरह परिवहन विभाग ने 17 प्रकरण दर्ज कर 3.51 लाख का जुर्माना लगाया तथा अब तक 1.87 लाख की राशि वसूल की है।