गूगल ने अपने I/O 2024 इवेंट में एलान किया था कि कंपनी बहुत जल्द गूगल वर्कस्पेस ऐप्स जैसे जीमेल डॉक्स शीट्स और ड्राइव के लिए जेमिनी एआई को ला रही है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपने जीमेल यूजर्स के लिए जेमिनी साइडबार रोलआउट कर रहा है। हालांकि शुरुआती फेज में यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए मौजूद न रहकर लिमिटेड यूजर्स के लिए ही लाई जा रही है।
गूगल ने अपने I/O 2024 इवेंट में एलान किया था कि कंपनी बहुत जल्द जीमेल, डॉक्स, शीट्स और ड्राइव के लिए जेमिनी एआई को ला रही है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपने जीमेल यूजर्स के लिए जेमिनी साइडबार रोलआउट कर रहा है।
जेमिनी साइडबार के साथ कई काम होंगे आसान
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि जेमिनी साइडबार के साथ जीमेल में यूजर्स को मेल समराइज करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, जेमिनी एआई के साथ यूजर्स नए मेल ड्राफ्ट कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, यूजर्स जेमिनी एआई के साथ गूगल ड्राइव में स्टोर की गई फाइल और मेल में किसी तरह की जानकारी को खोजने में भी मदद पा सकते हैं।
हालांकि, मोबाइल-एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे कॉन्टेक्सचुअल स्मार्ट रिप्लाई और जीमेल क्वेशचन आंसर को आने में अभी कुछ और समय लगेगा।
गूगल का कहना है कि वह अपने यूजर्स को लिए गूगल वर्कप्लेस रैपिड रिलीज प्रोग्राम के साथ गूगल के मोस्ट कैपेबल मॉडल को पेश करेगा। स्टैंडर्ड रिलीज की बात करें तो रोलआउट 8 जुलाई से शुरू होगा और कम से कम 15 दिन का समय लेगा।
कौन-से यूजर्स कर सकते हैं नए फीचर्स का इस्तेमाल
अगर आप गूगल जीमेल का फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास गूगल वन प्रीमियम मेंबरशिप होनी जरूरी होगी।
दरअसल, शुरुआत चरण में नई सुविधाएं Google One AI प्रीमियम ग्राहकों, जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइज ऐड-ऑन, जेमिनी एजुकेशन और एजुकेशन प्रीमियम ऐड-ऑन तक ही लिमिटेड हैं।