शहर पुलिस ने फिरौती, चौथ वसूली, अपहरण और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक बिल्डर को जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपए की फिरौती मांगी थी. ऐसा नहीं करने पर उसके घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि हाल ही में आरोपी के खिलाफ एक बिल्डर ने फिरौती मांगने और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए मंथली की मांग की थी. इसके अलावा 11 लाख रुपए बतौर फिरौती भी मांगे थे. इस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. कोटा रेंज आईजी ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. ऐसे में जानकारी मिली कि असलम शेर खान दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहा है. टीम को कोथून मोड पर भेजा गया, जहां आते ही उसे डिटेन किया और उसके बाद कोटा लाकर गिरफ्तार किया गया.