कोटा में गौवंश को जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मामले में 4 नाबालिगों को पकड़ा गया है। मामला कोटा के उद्योग नगर थाने का है।

उद्योगनगर थाना SHO जितेंद्र सिंह ने बताया- घटना 24 जून की बॉम्बे योजना इलाके की है। मामला दर्ज कर गाय का मेडिकल करवाया गया है। फिलहाल गाय का पशु हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

बजरंग दल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। बजरंग दल संयोजक चेतन गुर्जर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने 24 जून की दोपहर करीब 2 बजे बॉम्बे योजना इलाके में गौवंश के पेट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आग में गाय का पेट झुलस गया था।

कार्यकर्ता 25 जून को गाय को ढूंढकर लाए और पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गौवंश के साथ इस तरह की घटना करने वालों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मामले में नाबालिगों को पकड़ा

SHO ने बताया कि बॉम्बे इलाके में नाबालिग खेल रहे थे। वे शीशी में पेट्रोल लेकर आए और जमीन पर लाइन बना रहे थे। इस बीच आग लगने से गौवंश झुलस गई। मामले में कुछ नाबालिगों को पकड़ा है