कैसा हो अगर हम कहें कि अब आप अपना एपल आईफोन पानी के अंदर भी चला सकेंगे। यह सुनकर एक पल के लिए आपकी भौहें भी ऊंची हो गई होंगी। ऐसा भविष्य में हो सकता है। जी हां आईफोन यूजर्स के लिए एपल एक बड़ी तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने हैंडसेट मॉडल में एक खास फीचर को ला सकती है। इस फीचर का नाम Underwater Mode होगा।
कैसा हो अगर हम कहें कि अब आप अपना एपल आईफोन पानी के अंदर भी चला सकेंगे। यह सुनकर एक पल के लिए आपकी भौहें भी ऊंची हो गई होंगी।
दरअसल ऐसा भविष्य में हो सकता है। जी हां, आईफोन यूजर्स के लिए एपल एक बड़ी तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने हैंडसेट मॉडल में एक खास फीचर को ला सकती है। इस फीचर का नाम Underwater Mode होगा।
एपल कर रहा एक बड़ी तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल ने एक नया पेटेंट फाइल किया है। यह पेटेंट अमेरिका में फाइल हुआ है। इस पेटेंट को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी एक खास फीचर के साथ यूजर को उनका आईफोन पानी में भी चला सकने की सुविधा देगी।
पेटेंट के लिए एपल की ओर से 78 पेज की एक फाइल दी गई है। यह फाइल यूनाइटेड स्टेट पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में दी गई है।
Underwater User Interface के साथ आएगा आईफोन
दरअसल, बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्पेशल आईफोन इंटरफेस डिजाइन दिखाया है। इस इंटरफेस के साथ ही आईफोन यूजर को फोन पानी के अंदर चलाने में मदद मिलेगी।