कोटा. कोटा बून्दी के सांसद ओम बिरला के लगातार दुसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कनवास मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता कौशल सोनी के नेतृत्व मे आतिशबाज़ी कर, मिठाई बाटकर जश्न मनाया।भाजपा नेता कौशल सोनी ने बताया कि एनडीए की ओर से कोटो बून्दी के सांसद ओम बिरला को बनाया गया बुधवार को हूऐ चूनावी प्रक्रिया से लगातार दुसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुऐ टीवी पर जेसे ही निर्वाचन की न्यूज आयी भाजपा कनवास मंडल के कार्यकर्ता सुभाष चौराहा पर एकत्रित हुऐ जहा कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी की मिठाईया बाटकर जश्न मनाया इस दौरान पंचायत समिती सदस्य महावीर मेरोठा, पूर्व पंचायत समिती सदस्य त्रिलोक विजय, वरिष्ठ नेता चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष लोकेश सोनी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी, मंडल महामंत्री रमेश राठौर, सहकारी समिती सदस्य पवन जैन, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी, सत्यनारायण गौत्तम, संजय गौत्तम, अनिल नन्दवाना, महामंत्री रैषु जैन, सचिव राजू योगी, पवन राठौर, कैलाश जंगम, किशन रायका, पंकज यादव, हर्षवर्धन गोचर, डजितेन्द्र भार्गव, अर्जुन आबिद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।