कोटा. सांगोद पुलिस ने चोरी के मामले में एक मुलजिम को गिरफतार कर प्रकरण का माल मशरुका बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया की सांगोद थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनो हुई चोरी की घटना के एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मशरुका बरामद किया है। दिनांक 18.6.2024 को फरियादी नवदीप शर्मा निवासी भाण्डेहेडा तहसील दिगोद जिला कोटा निवासी सागा पाडा मोहल्ला सागोद जिला कोटा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि थी जिसमे सुरेन्द्र जेन के मकान मे किराये से रह रहा हूं,दिनाकं 16-06-2024 को शाम के करीब 6 बजे मे अपने गाव भाण्डाहेडा गया हुआ था,दिनाकं 18-06-2024 को सुबह के करीब 8.30 बजे जब में वापस आया तो देखा कि मकान के कमरे का दरवाजा टुटा हुआ था व मेरे दिवान का लोकर भी टुटा हुआ था व मेरा सारा सामान बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात चोर मेरे कमरे मे से सोने की 2 चेन,कानो का जेला,चांदी के 500 ग्राम के पायजब,चांदी के बिछिया,10 हजार नकद व लेपटॉप आदि समानो कि चोरी करके ले गया। आसपास वालो ने बताया कि चोरो ने मेरे मकान के साथ साथ आसपास के मकानो मे भी चोरी की कोशिश की जो काफी समय से खाली पड़े थे।प्रकरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुये रविन्द्र सिंह अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशानुसार एवं नरेन्द्र नागर वृताधिकारी सांगोद के सुपरविजन में हीरालाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सांगोद के नेतृत्व मे अलग अलग टीम गठित कर कस्बा सांगोद मे आसुचना तंत्र के माध्यम से प्रकरण हाजा मे मुल्जिम वेभव नामा उर्फ ढाण्डी पुत्र रामावतार जाति नामा उम्र 18 साल 4 माह निवासी होली का चोक सागोद थाना जिला कोटा को गिरफतार किया जाकर प्रकरण का शत प्रतिशत माल मशरुका मुल्जिम वैभव नामा उर्फ ढाण्डी से बरामद करने में सफलता हासिल की है।