उपनिदेशक कोटा का बूंदी का दौरा महज खानापूर्ति - माधवानी
बूंदी। बुधवार को नगर परिषद बूंदी में उपनिदेशक कोटा का जन समस्याओं को सुनने के लिए और नगर परिषद की खामियां देखने के लिए दौरा था परंतु यह दौरा मात्र एक औपचारिकता बनकर रह गया। किसी भी समस्या का मौके पर कोई निस्तारण नहीं हो पाया। यहां तक की शहर में भ्रमण करके उपनिदेशक ने कचरा प्वाइंटों के हालात बड़े-बड़े खड़े नहीं देखे,केवल मात्र अधिकारियों के कहने पर निर्माण दिन टाउन हॉल और नगर परिषद का भवन देखने गई,बाकी बूंदी शहर की दुर्दशा मौके पर टूटी हुई नालियां कचरा पॉइंट जर्जर भवन किसी भी प्रकार की जनता से जुड़ी हुई कोई भी समस्या का निराकरण उपनिदेशक ने नहीं किया। राज्य सरकार के आदेश पर बूंदी की व्यवस्था सुधारने के नाम पर महज बूंदी की जनता के साथ धोखा है। यह दौरा इस संबंध में मुख्य सचिव और निदेशक और मंत्री  को मेल के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है।