संसदीय और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचेगा बिरला का दूसरा कार्यकाल
बूंदी-कोटा सांसद ओम बिरला का लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल भी संसदीय और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचेगा। यह कहना हैं भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी का। बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लाठी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में सदन की मर्यादा बनाए रखने में मुख्य भूमिका का तटस्थता से निर्वहन किया। जिसके परिणामस्वरूप बिरला ध्वनि मत से दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। 

बिरला के पुनः निर्वाचन से राजस्थान का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ा है साथ ही संसद में निर्णायक अवसरों पर उनके धैर्य एवं संचालन क्षमता ने लोकसभा की गरिमा भी बढ़ी हैं। बिरला की कार्यकुशलता एवं जनहित के प्रति समर्पण से भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। वही बूंदी के विकास को और गति मिलेगी।