अहमदाबाद के बापूनगर विस्तार के आनंद फ्लैट के लोगो ने आज गटर के गंदे पानी को लेकर एक होकर फैसला किया की हम सब मिल कर आज amc के अधिकारी को आवेदन पत्र देगे जिस से हमे गटर के गंदे पानी से राहत मिल सके, और विरोध प्रद्शन किया,
गटर का पानी घर में घुसने के कारण पीने का पानी और गटर का पानी मिक्स हो रहा था, बीमार होने से अच्छा ही की amc अधिकारी से बात चीत करके आवेदन पत्र देकर इस मुद्दे का फैसला किया जाए,
पर हुआ उसका उलटा,
amc के अधिकारी ने वहा आकर सब देखा सब की बात सुनी और कहा की आप को इस परेशानी से जल्दी राहत दिलाने का में वादा करता हु इस समस्या कों जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा, साथ में इस विस्तार के कॉरपोरेट साहब भी मौजूद थे उन होने भी लोगो को विश्वाश दिलवाया की आप की समस्या हमारी समस्या ही में आज ही इस समस्या का हल निकल दूंगा,
और कुछ समय बाद jcb लेकर आए amc के अधिकारियों ने लोगो के घर को तोड़ना सुरु कर दिया,
यह कह कर की यह सब अन-लीगल है इसे हमे तोड़ना पड़ेगा, लोगो ने अपनी तकलीफ सुनाई थी कमिश्नर श्री को और कमिश्नर श्री ने उनकी तकलीफ दूर करने के बदले उनके घर के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया,
क्या अब 2022 में सरकार से न्याय मांगना भी गुनाह है न्याय किस चीज के लिए मांगा था और बदले में क्या मिला,
***************
पत्रकार रवि बी. मेघवाल by sms news @social_media_sandesh