जिला प्रभारी सचिव ने खेल संकुल में लिया निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा  
बूंदी। जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार शाम को खेल संकुल में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए करवाए जा रहे निर्माण कार्यों जायजा लेकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।  उन्होने निर्देश दिए कि खेल संकुल में बने तरणताल का लाभ आमजन को मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मल्टीपरपज हॉल वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जावे। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रख जावे।
उन्होने निर्देश दिए कि खेल संकुल की चारदीवारी के समीप बने ट्रैक के दोनो तरफ पौधारोपण करवाया जाए। इस दौरान जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने खेल संकुल में अब तक हुए निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी दीपक मित्तल सहित विभाग के अधिकारी साथ रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं