गंदा पानी पीने को मजबूर शहरवासी
नैनवा कस्बे के वार्ड नंबर 15 के निवासियों को गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए वार्ड वासियों ने बताया कि सरकारी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के तहत की जाने वाली पेयजल आपूर्ति में नलों से गंदा बदबूदार पानी आया। जिसे पीना तो दूर नहाना भी मुश्किल हो रहा था। पिछले दो दिनों से इसी प्रकार के गंदे पानी की आपूर्ति होने से वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।