राउंड टेबल इंडिया द्वारा निर्मित 3 कक्षा कक्षों का लोकार्पण 

राजकीय विद्यालय रथकांकरा को मिली रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के सिस्टम की सौगात

राउंड टेबल इंडिया की इकाई 358 की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल रथकांकरा में निर्मित 3 कक्षा कक्षों का बुधवार को लोकार्पण किया गया। साथ ही, राउंड टेबल की ओर से स्कूल को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की भी सौगात दी गई है। 

कोटा सिटी राउंड टेबल 358 के अध्यक्ष आदित्य सेठी ने बताया ने बताया कि रथकांकरा स्कूल में तकरीबन 20 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प किया गया है। स्कूल में 3 अध्ययन-कक्ष, वृष्टि जल संचयन सिस्टम का उदघाटन किया गया है। साथ ही, विद्यालय को खेल उपकरण भी भेंट किए गए। स्कूल को 180 स्कूलबैग, 500 नोटबुक व परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए पौधे भी दिए गए हैं। 

उदघाटन समारोह में कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा एवं शिव ज्योति एजुकेशन सोसाइटी के निदेशक महेश गुप्ता उपस्थित रहे। साथ साथ राउंड टेबल इंडिया के प्रांत अध्यक्ष हिमांशु मेंदीरत्ता, प्रांत प्रोजेक्ट प्रभारी किन्शुक जैन, सचिव उत्सव बाबेल, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, उपाध्यक्ष प्रांशुल कंजोलिया उपस्थित थे। 

समारोह के दौरान पवन मीणा ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया शिक्षा के क्षैत्र में उल्लेखनीय सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में अभाव आड़े नहीं आना चाहिए। राउंड टेबल इण्डिया ने स्कूल के कायाकल्प का काम किया है।

हिमांशु मेंदीरत्ता ने कहा कि स्कूल में आधुनिक सुविधाएं मिलने से पढ़ाई का माहौल बनेगा। बीते 8 वर्षों में राउंड टेबल द्वारा कोटा में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से 70 से अधिक कक्षों का निर्माण किया गया है। साथ में, कईं जगह शौचालय भी बनाए गये हैं। इस दौरान सिद्धार्थ गौतम, सक्षम माहेश्वरी, अर्शिन जिंदल, उमंग गोयल, निखिल जैन, रमन भाटिया, ऋषभ मेहता, उद्धव गोयल, कोटा की टैबलिंग संगत से लव कुमार अग्रवाल, अभिनंदन सेठी, अंकित अग्रवाल, तरुण जैन समेत कईं लोग उपस्थित रहे।