कोटा के कब बुलबुल व स्काउट गाइड बिहार पहुंचे, राष्ट्रीय महोत्सव में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कब बुलबुल महोत्सव में भाग लेने के लिए कोटा के कब बुलबुल बुधवार को बिहार राज्य के बरौनी पहुंचे। कोटा से राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा गए हैं। वे स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने बताया कि 26 से 30 जून तक राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में बिहार राज्य में बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित वीरेंद्र शर्मा स्काउट पार्क में राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए स्थानीय विद्यालय के 7 कब एवं 11 बुलबुल का चयन हुआ है। जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। संभाग को यह पहला अवसर प्राप्त हुआ है। जहां के कब बुलबुल राष्ट्रीय महोत्सव में राजस्थान का प्रतिधित्व करेंगे। जायसवाल के अलावा सेवाभावी रेंजर्स मीनाक्षी महावर, नीलम पारेता व नंदिनी प्रजापति भी महोत्सव में बच्चों की देखभाल के लिए साथ गई हैं।
प्रकाश जायसवाल ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न स्टेट के कब बुलबुल के अलावा रेलवे, नवोदय तथा केंद्रीय विद्यालय संगठनों के कब बुलबुल भी भाग लेंगे। महोत्सव में कब बुलबुल ग्रीटिंग, ग्रांड सैल्यूट, जंगल डांस, तारा स्टोरी, सिक्स कॉर्नर, बुलबुल ट्री, स्टोरी टेलिंग, प्ले, एक्टिंग, मॉडल मेकिंग, पेपर कटिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, रेड फ्लावर और कलरव, प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन होगा।