राजस्थान की हिंडोली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री अशोक चांदना  का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वे 'आदिवासियों के डीएनए' वाले मुद्दे पर राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की 'गाड़ी उड़ाने' वाला बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. कोटा में उग्र प्रदर्शन के वक्त दिया गया यह बयान अब कांग्रेस नेता के लिए परेशानी बन गया है, और उन्होंने डीजीपी को लेटर लिखकर अपनी सफाई दी है. पूर्व मंत्री सफाई देते हुए लेटर में लिखा, ''मैंने शिक्षा मंत्री की गाड़ी 'उड़ाने' नहीं बल्कि 'गुड़ाने' की बात कही थी. राजस्थानी भाषा में गुड़ाने का मतलब- 'चलता करना' होता है. लेकिन मेरे इस बयान को सोशल मीडिया पर तोड़मरोड़ का पेश किया जा रहा है, जो गलत है. मैंने इस प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया है.' आपको बता दें कि अशोक चांदना इससे पहले भी कांग्रेस राज में सचिन पायलट पर बयानबाजी के चलते चर्चाओं में रहे थे. उस वक्त उन पर अधिकारियों को धमकी देने के मामले भी सामने आए थे. कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान दिया यह बयान भी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया था, जिसे बाद में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से रिट्वीट किया गया.