जहां पहले कीपैड वाले फोन का चलन था अब हर दूसरे हाथ में टच स्क्रीन फोन होना आम बात बन गई है। हालांकि फोन के फुल टच स्क्रीन के साथ कई तरह की परेशानियां भी बढ़ी हैं। कई बार टच स्क्रीन फोन हाथ से फिसल जाता है तो यह तुंरत डैमेज हो जाता है। वहीं फोन जेब में रखा जाए तो कई बार ऑन रह जाता है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा इंटरनेट यूजर कर रहा है। जहां पहले कीपैड वाला फोन चलन में था, वहीं अब टच-स्क्रीन फोन का इस्तेमाल आम हो गया है।
हालांकि, फुल टच स्क्रीन होने के साथ फोन को सुरक्षित रखनी की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। टच स्क्रीन फोन का हाथ से फिसल जाना और स्क्रीन का डैमेज होना कॉमन परेशानियों में से एक हैं।