बेंगलुरु। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे जदएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल उन पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर यौन शोषण और आपराधिक धमकी देने को लेकर की गई है।
इसमें में कुल मिलाकर तीन लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें हासन से भाजपा के पूर्व विधायक प्रीतम गौड़ा का नाम भी शामिल है।