लाखेरी - उपखण्ड क्षेत्र की पापड़ी पंचायत के ग्राम पापड़ी में रेल्वे के अंडरपास में बरसाती पानी भर जाने से ग्रामीणों को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार उपखंड प्रशासन, जिला प्रशासन सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दे चुके है। उसके बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या का अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है। जबकि अभी हाल ही में ग्राम पापड़ी में जिला कलेक्टर द्वारा लगाई गई रात्रि चोपाल में भी ग्रामीणों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बावजूद भी इस समस्या का कोई ठोस निस्तारण नहीं निकला पाया है। 

*दर्जन भर से अधिक गांवों का टुटता है संपर्क*: - पापड़ी गांव के इस रेलवे नाले में पानी भर जाने से दो पंचायत के दर्जन भर से अधिक गांवो के लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार गंभीर मरीजों को लाने ले जाने में भी समस्या पैदा हो जाती है। कई बार इस अंडर पास में पानी भर जाने से दो पहिया वाहन बंद हो जाते है। वही इस अंडर पास में पानी भर जाने पर ग्रामीण मजबूरन रेल की पटरी पार कर गुजरते हैं। जिससे के चलते पूर्व में भी पटरी पार करते समय दुर्घटनाएं हो चुकी है