बूंदी। रूडयार्ड किपलीग की रचना किम की प्रेरणा रही हाड़ौती की रानी के नाम से विख्यात छोटी काशी बून्दी का 783 वां स्थापना दिवस द नाहर फाउंडेशन बून्दी द्वारा ईश्वरी निवास में बून्दी का विकास - बाधाएं, प्रयास एवं आगामी विकास कार्ययोजना पर विचार के लिए जाणो आपणी बून्दी विषय पर संघोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा व विशिष्ट अतिथि सभापति श्रीमती मधु नुवाल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के संरक्षक महाराव राजा वंशवर्धन सिंह बून्दी ने की।
गोविंद सिंह हाड़ा (पिपलिया), अधिवक्ता राजीव लोचन गोत्तम, वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत, स्वदेश दर्शन योजना प्रतिनिधित्वकर्ता नवीन कुमार, गाइड अश्विनी शर्मा, जेपी जैन, राजन पालीवाल समेत अन्य सहभागियों ने भी बून्दी के विकास में आ रही बाधाओं तथा नई संभावनाओं को इंगित किया। चर्चा में भाग लेते हुए श्रीमती मधु नुवाल ने नगर परिषद की ओर से बून्दी के सौन्दर्यकरण एवं विकास हेतु अपना संकल्प प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि विधायक शर्मा ने बून्दी से अपने लम्बे जुड़ाव के आधार पर प्रतिभागियों के सुझावों को विस्तार देते हुए अपनी ओर से कुछ नए तथा कुछ ज़न सहभागिता के विषयों पर विशेष बल दिया। उन्होंने बून्दी के प्राचीन गौरव को अक्षुण्य रखने के लिए स्वयं की प्रतिबद्धता भी ज़ाहिर की। अध्यक्षता कर रहे महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने राजपरिवार की ओर से जो भी अपेक्षित सहयोग बन पड़े देना सुनिश्चित करने की बात कहीं।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोयायटी के अशोक विजय, भारत विकास परिषद से गोविंद सिंह, हेल्प इन रिस्क संस्थान से डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. पी. स्वामी, व्याख्याता विनोद शर्मा, व्याख्याता हरिओम शर्मा, कैरियर पॉइंट निदेशक हरिओम मीणा, हनुमान सैनी, अयाज़ क़ादरी, नाहर फाउंडेशन सदस्य पुरषोत्तम पारीक, सिल्वन क्वार्डस, राजवीर सिंह हाड़ा, जय सिंह सौलंकी, सागर जैन , डब्ल्यूएचओ से फाइज़ सिद्दीकी, दीपेंद्र सिंह राठौड़, दिव्यांश जांगिड़, हर्षवर्धन सोलंकी, हेमन्त वैष्णव, रोहित सिंह हाड़ा, कैलाश मीणा, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित रहें। अंत मे द नाहर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कापरेन महाराज बलभद्र सिंह जी ने आभार जताया। संचालन संस्था सचिव संजय खान ने किया।