कोटा. कनवास कस्बे में धुलेट चौराहा के समीप चल रही स्व. नारायण दास दयाराम दास वैष्णव की पुण्य तिथि में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान गंगा के चौथे दिवस को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम संयोजक भवानी शंकर वैष्णव ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव पर पटाखे फोड़े गए, पुष्प वर्षा कर फूलो की होली खेली सभी श्रदालुओं ने फूलो से होली खेली तथा बिस्किट, ट्रॉफियां खिलोने, गुब्बारे फोड़े कथा वाचक परम पूज्य आनंद कृष्ण महाराज ने कहा कि जब जब भी इस संस्तर में अत्याचार बढ़ा है, तब परमपिता श्री कृष्ण जन्म लेता है। कथा के दीरानं कथा के माध्यम से भगवान राम के चरित्र का वर्णन किया व कहा कि श्री राम एक आदर्श संमयार्दा पुरुष थे, जो अपने माता पिता की आज्ञा पालन के सांसारिक सुखों का त्याग करके जंगल में निकल गए। कथा के दौरान गाए मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। बाल कृष्ण स्वरूप की जीवन्त झांकी सजाई गई तथा कृष्ण जन्म की बधाइयां गाकर कया को कृष्ण मय कर दिया। जन्मोत्सव पर गाए नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की... भजन पर बैते श्रद्धालुओं की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा। कथा सुनने के लिए कस्बे एवं क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रदालु भाग ले रहे है। कथा पंच प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम हु पांच बजे तक आयोजित होती आ रही है। कथा में बिशनपुरा, जगदीशपुरा, कोलानी, हिंगोनिया समेत आस पास के गांवो के सैकडो श्रद्धालु भाग ले रहे है।