भूतपूर्व विद्यार्थी एवं आचार्य परिषद द्वारा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में “प्रतिभा सम्मान समारोह"

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

रिपोर्ट -अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 19-08-2023 को दोपहर 1:30 बजे कक्ष क्रमांक 01 में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर भूतपूर्व विद्यार्थी एवं आचार्य परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के शैक्षणिक श्रेष्ठता के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा दिल्ली से आये मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर मिश्रा एक्स डायरेक्टर ब्रह्मोस मिसाइल की विकास यात्रा एवं इसके प्रक्षेपण का चित्र प्रदर्शन आपने ब्रह्मोस मिसाइल प्रक्षेपण के बारे मे एवं हमारे राष्ट्र की 1 सुरक्षा में इस मिसाइल के योगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की ऐल्यूमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित सदस्यों, फैकल्टी गण एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। ऐल्यूमिनाई एसोसिएशन के सचिव सम्मति सैनी ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को हम निराश नहीं होने देंगे। पिछले 15 वर्षों में सैकड़ों छात्रों का भविष्य उज्ज्वल किया है। जिन छात्रों के पास महाविद्यालय में आने की साधन सुविधा नहीं थी। उन छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में ऐल्यूमिनाई द्वारा सायकिल उपलब्ध कराइये गई है। आज महाविद्यालय में मेधावी छात्रों का और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले NCC छात्रों को सम्मानित किया है। आगे भी इसी तरह हम छात्रों का सम्मान करते रहेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि आने वाले समय में वह छात्र छात्राए प्रदेश का नाम रोशन करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्र के द्वारा की गई। कुलपतिजी के विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी एवं आचार्य परिषद् की क्रियाशीलता की सराहना की प्राचार्य डॉ ए एल महोबिया जी भी परिषद् की सक्रियता की प्रशंसा की और ये आशा की परिषद् दिनों दिन प्रगति करे और महाविद्यालय का नाम असमान हुए कार्यक्रम का सञ्चालन परिषद् प्रभारी प्रो. अंकिता बोहरे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता गुड्डू वीरेंद्र जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. एल. महोबिया के साथ "भूतपूर्व विद्यार्थी एवं आचार्य परिषद के प्रारंभिक संरक्षक डॉ पालन, अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह एवं सचिव श्री सम्मति सैनी एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों एवं प्राध्यापको की उपस्थिति रही । कार्यक्रम को संपादित करने में हो तनूजा चौधरी डॉ पुष्पराज चौधरी व डॉ सुमन प्रभाकर डॉ जी. आर. के. साहू, डॉ रचना साँचा, डॉ डी.के. कोस्टा का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों द्वारा दिया गया सम्मान चिन्ह की बड़ी प्रशंसा की गयी।