कोटा. सांगोद स्टेट हाइवे राजगढ़ पलायथा से खानपुर तक का निर्माण कार्य धीमी गति के चलने से राहगीरों को इस बारिश के मौसम में सम्भल कर चलना पड़ रहा है। सांगोद से जोगडी तक गिट्टी डालने से दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस स्टेट हाईवे का काम वर्ष 2023 में शुरू हो गया था, लेकिन सड़क का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। पिछले एक सप्ताह से डामर करने की मशीन में खराबी के कारण काम को बीच में रोकना पड़ा, अब वापस रविवार को सड़क का काम चालू हुआ है। धीमी गति से स्टेट हाईवे का काम चलने से सांगोद क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। वर्ष 2022 में राजगढ, पलायथा खानपुर स्टेट हाईवे की चौड़ाई बढ़ाकर इस मार्ग को नए सिरे से बनाने की पूर्ववर्ती सरकार ने मंजूरी दी थी, जिसके लिए बजट भी मंजूर कर दिया था, वर्ष 2022 में ही टेंडर किसी एक कम्पनी के बाद इसका काम राजगढ़ पलायथ से शुरू कर दिया था, वहां से सड़क का काम करते हुए सड़क का निर्माण कार्य सांगोद तक पहुंच गया। पिछले एक माह से खैराई बीड़ जोलपा मार्ग से हींगी डेरू माताजी तक संबंधित कम्पनी ने गिट्टी बिछाकर डामरीकरण की तैयारी शुरू कर दी थी। महाराव भींमसिंह स्टेडियम के आगे से कम्पनी के द्वारा डामरीकरण करके एक किलोमीटर तक पक्की सड़क भी तैयार कर दी। इसके आगे डामरीकरण का काम शुरू होता इससे पहले ही डामर करने की मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, इससे पिछले एक सप्ताह से सड़क का काम बंद हो गया, अब वापस डामरीकरण की मशीन आई है। रविवार से फिर डामर करने का काम शुरू हुआ है। सांगोद सीमा में राजगढ़ पलायथा स्टेट हाईवे का काम बिल्कुल कछुआ चाल से चल रहा है, धीमी रफ्तार के काम चलने से बारिश से पहले इसका काम पूरा होने की संभावना कम दिख रही है, इससे ग्रामीणों ने अफसोस जताते हुए कहा कि बारिश में डाली गई गिट्टी उनके लिए जी का जंजाल साबित होगी। इससे आए दिन दुर्घटना होने की उम्मीद है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं