बूंदी जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को हिण्डोली क्षेत्र में एमजेएस, मनरेगा, सीएचसी, तहसील, एसडीएम कार्यालय, उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने मोतीपुरा मंे चारागाह भूमि के प्लानटेशन कार्य का जायजा लिया और निर्देश दिए कि मानसून सीजन के दौरान अधिकाधिक पौधारोपण करवाया जावे। इसके बाद उन्होंने चैनपुरिया गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के अंतर्गत बने एनिकट का अवलोकन किया।  

 प्रभारी सचिव ने इस दौरान मोतीपुरा गांव में महात्मा गांधी नरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और यहां नियोजित श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने श्रमिकों से कार्य स्थल पर दी जा रही सुविधाओं, भुगतान आदि के बारे में जानकारी ली।