बूंदी स्थापना दिवस के अवसर पर बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में 24 जून से शुरू हुए 7 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेशचंद जैन ने शिविर का निरीक्षण कर उपचाराधीन रोगियों से फीडबैक प्राप्त किये तथा चिकित्सा प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह को रोगी सुविधाएं बढ़ाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेशचंद जैन ने बताया कि बूंदी का पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र अपनी प्रभावी & गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के कारण बड़ी संख्या में दूसरे जिलों & राज्यों के रोगी भी यहां अपना उपचार करवाने पहुंच रहे हैं, इसी के चलते इसने पूरे राजस्थान में पंचकर्म चिकित्सा के मोडल के रूप में पहचान बनाई है। राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही विशिष्ट गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के मानकीकरण के लिए पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किये गये केपीआई (की पर्फोर्मेंस इंडिकेटर) में भी बूंदी का पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र पूरे राजस्थान में प्रथम रहा है(पूरे राजस्थान का 22% अकेले बूंदी का) ।इसी को ध्यान में रखते हुए केरल की तर्ज पर विश्वस्तरीय पंचकर्म उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए बूंदी जिला कलेक्टर महोदय द्वारा पिछले सप्ताह ही आयुष शासन सचिव को प्रस्ताव तैयार करके भिजवाये गये हैं