राजस्थान के निर्वाचित सभी 25 लोकसभा सांसदों में से 4 ने सोमवार को शपथ ले ली थी। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में प्रदेश से मंत्री बनने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल शपथ लेने वाले सांसदों में शामिल थे। सोमवार को सांसद के रूप में सबसे पहले शपथ पीएम मोदी ने ली थी। उनके बाद राजस्थान के चारों मंत्रियों के साथ-साथ अन्य मंत्रियों और अन्य सदस्यों ने शपथ ली। राजस्थान के जो सांसद सोमवार को शपथ नहीं ले पाए थे, उन्होंने मंगलवार को शपथ ले ली। हनुमान बेनीवाल (नागौर), मुरारीलाल मीना (दौसा), राहुल कस्वां (चूरू), अमराराम (सीकर), ओम बिरला (कोटा), दुष्यंत सिंह (झालावाड़), उम्मेदाराम बेनीवाल (बाड़मेर), मंजु शर्मा (जयपुर शहर), राजकुमार रौत (बांसवाड़) सहित प्रदेश से चुने गए अन्य सांसद ने आज दोपहर 12 बजे शपथ ली। उन्हें Pro-Term स्पीकर भतृहरि महातव ने शपथ दिलाई।