लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है.  लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है. देश में यह पहला मौका होगा, जब स्पीकर पोस्ट के लिए चुनाव होगा. अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से स्पीकर चुना जाता था. लेकिन इस बार ये परंपरा टूटती नजर आ रही है.वही समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा। लोकसभा में डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए। ये हमारी पार्टी की राय भी यही है'.वही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजनाथ सिंह से बोला है कि हम उनके लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए।