राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर डीएनए टेस्ट वाला बयान देकर मुसीबत में फंस गए हैं. भारत आदिवासी पार्टी के साथ अब कांग्रेस नेता भी इस बयान को मुद्दा बनाकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. बीते कुछ दिनों से ये सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में अब हिंडोली विधायक अशोक चांदना की एंट्री हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो के जरिए भाजपा मंत्री को चेताते हुए कहा- 'मंत्री जी! क्या करेंगे डीएनए चेक करके? किसी दिन आदिवासियों को बीच रास्ते में मिल गए तो आपका ही डीएनए चेक कर लेंगे. संभल जाओ. इनकी सुनो. वरना किसानों ने मोदी भी हरा दिया था. पलटने में समय नहीं लगा और आपकी तो गाड़ी उड़ाने में भी टाइम नहीं लगेगा.' कांग्रेस विधायक का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पोस्ट होने के मात्र 15 घंटे के अंदर ही इसे 1300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 172 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. चांदना ने यह बयान कोटा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'दिलावर साहब! ये वो आदिवासी हैं दिलावर साहब जिन्होंने हमारी राजस्थान की धरती पर आजादी के वक्त अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके. उन्होंने संघर्ष किया. 1900 आदिवासी शहीद हो गए, लेकिन देश को आजादी दिलाकर उन्होंने दम लिया. आप इन आदिवासी भाइयों को DNA टेस्ट करना चाहते हैं. पहले तो हम राजस्थान की विधानसभा में आपके 16 मुकदमों का डीएनए टेस्ट करेंगे, और यह तब तक जारी रहेगा जब तक मंत्री मदन दिलावर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते.'