जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी हनुमान प्रसाद ने बताया की अवैध खनन/ परिवहन/ भण्डारण के विरुद्ध पुलिस थाना दबलाना, खनन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुयेग्राम ब्राम्हणो का लुहारिया बेजाण नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए 01 जेसीबी व अवैध बजरी भण्डारण 2300 टन का स्टोक जब्त किया गया।
ग्राम ब्राम्हणो का लुहारिया बेजाण नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए 01 जेसीबी व अवैध बजरी भण्डारण 2300 टन का स्टोक जब्त किया गया।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_443a5f81ff69d67bb1a16e553849f447.jpg)